Maruti Alto K10 Discount Offer: दोस्तों जैसे कि हम सभी जानते हैं कि वर्तमान समय में हर किसी का सपना होता है कि वो अपने जीवन में एक फोर व्हीलर शानदार लाजवाब कार ले सके। जिसमें वह अपनी फैमिली को घुमा पाए लेकिन आज के इस महंगाई के युग में यह लोगों के लिए एक सपना ही रह जाती है। लेकिन आज हम आपके लिए मारुति सुजुकी की तरफ से एक बढ़िया ऑफर लेकर आए हैं। जिसके बाद आप एक दम नई Maruti Alto K10 को सिर्फ 3 लाख के आस-पास में खरीद पाएंगे। तो आइए आज के इस पोस्ट में पूरी जनाकरी जानते है। कृपया आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
आपको जानकारी के लिए बताना चाहेंगे Maruti Alto K10 एक फॅमिली कार हैं जिसे बहुत ही कम बजट में शौक पूरा करने के लिए ही बनाया गया हैं। कार मारुती द्वारा एंट्री लेवल पर बेचीं जाती हैं, और इसके हजारो यूनिट हर महीने सेल होती हैं।
Maruti Alto K10 में इंफोटेनमेंट सिस्टम के तौर पर Apple Car Play, Android Auto के अलावा USB, Bluetooth और ऑक्स केवल को भी सपोर्ट मिलता है। स्टीयरिंग पर ही इंफोटेनमेंट सिस्टम का माउंटेड कंट्रोल मिल जाता है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें anti-lock braking system (ABS), Electronic brake force distribution (EBD), reverse parking sensor जैसी सुविधाएं मिल जा रही हैं।
Maruti Alto K10 माइलेज
आपको बता दें, इसमें आपको new-gen K-series 1.0L डुअल जेट, डुआल VVT इंजन मिल जाता है। इसके ऑटोमैटिक वैरिएंट में आपको 24.90 km/l और मैनुअल वैरिएंट में 24.39 km/l का माइलेज देखने को मिल जाता है। कार के CNG वेरिएंट में 33.85 kmpl का माइलेज का दावा कंपनी करती है।
ऐसे उठाए 66 हजार रूपए के डिस्काउंट का लाभ
Maruti Alto K10 पर एरीना डीलरशिप द्वारा कई बेनिफिट्स देखने को मिल रहे हैं जिनमे 45,000 रुपए के कैश डिस्काउंट, 14,000 के एक्सचेंज बोनस और 7 हजार रुपए के कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिए जा रहे है, इस तरह यह एक 66,000 रुपए बेनिफिट वाली डील बन रही हैं। बता दें की ऑल्टो K10 की शुरुआती कीमत 3.90 लाख रुपए एक्स शोरूम रहती है। इसे 6 कलर ऑप्शन Speedy Blue, Earth Gold, Sizzling Red, Silky White, Solid White और Granite Grey में खरीदा जा सकता हैं।